📌 कुछ स्कूलों में देर से मिड डे मील पहुंचने से नौनिहाल नहीं कर पाए भोजन
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाते हुए मोहनलालगंज ब्लॉक के प्राइमरी-जूनियर हाई स्कूलों में अक्षय पात्र संस्था द्वारा सोमवार एक फरवरी से पका पकाया भोजन वितरित किया गया। वहीं संस्था के द्वारा समय पर भोजन न पहुंचाने से कुछ स्कूलों के बच्चों को भूखे रहना पड़ा।
नगराम संवाद सूत्र के अनुसार मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अक्षय पात्र संस्था के कर्मचारी मीनू के अनुसार सोमवार के दिन रोटी सब्जी लेकर पहुंचे। नगराम समेसी न्याय पंचायत के अन्तर्गत रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय मे संस्था के द्वारा भोजन दोपहर करीब एक बजकर 55 मिनट पर पंहुचाया गया। प्रधानाचार्या आशा देवी के अनुसार इस समय स्कूल में छुट्टी का समय होने बच्चे बिना खाना खाये घर चले गए।1उधर, करोरा न्याय पंचायत में बलसिंह खेड़ा व गुमानी खेड़ा प्राथमिक स्कूल में भी भोजन दोपहर करीब डेढ़ बजे पंहुचाया गया।
गुमानी खेड़ा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चे भूखे थे ऐसे में खाना खाने के लिए उन्हें घर भेजना पड़ा। बच्चों के घर से लौटने के बाद अक्षय पात्र का भोजन पहुंचा। करोरवा में 55, अंबवा मुर्तजापुर प्राथमिक में 84 उच्च प्राथमिक में 57, गढ़ा में 46, असलमनगर में 54, उच्च प्राथमिक नबीनगर में 62, रामबक्स खेड़ा में 82, नरायनखेड़ा में 84, रमपुरा में 44, समेसी प्रथम में 95 बच्चों ने भोजन किया।1मोहनलालगंज संवाद सूत्र के मुताबिक सोमवार को अक्षय पात्र संस्था ने मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय मोहनलालगंज, मऊ, दीवानगंज, डेहवा, फुलवारिया के विद्यालयों में सुबह ही बच्चों के खाने के लिए आलू मटर की सब्जी व रोटियां भेजी। विद्यालयों में शिक्षकों ने खाने का स्वाद लिया।
डेहवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सात की रोली, पूनम, संदीप, इन्द्रजीत, हिमांशु व पूजा का कहना था कि उन्हें गर्म खाना मिला और खाने का स्वाद ठीक है। फुलवारिया के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक रंजनी मिश्र ने कहना था कि खाना सही समय पर स्कूल पहुंच गया। कक्षा तीन की पार्वती, प्रियंका, पूनम, सलोनी, मोहन व मुस्कान ने भोजन की तारीफ की।
No comments:
Write comments