शिक्षकों ने दिया सीडीओ को ज्ञापन
वेतन भुगतान का मामला1जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: सोमवार को शिक्षामित्र से शिक्षक पद पर समायोजित शिक्षकों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर सीडीओ से वार्ता करने के बाद उन्हे ज्ञापन सौंपा। सभी ने एक साथ समायोजित होने के बाद भी लगभग 40 का वेतन भुगतान वित्त और लेखाधिकारी कार्यालय की लापरवाही से नहीं हो पाने का आरोप लगाते हुए शासनादेश के क्रम में भुगतान करवाने की मांग किया।1पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समायोजित शिक्षकों का समूह सीडीओ से मिला। इस दौरान रणजीत राय और ब्रजेश चौधरी ने कहा कि शिक्षामित्रों के दूसरे बैच के 23 समेत कुल 40 के वेतन का भुगतान बीएसए कार्यालय द्वारा पत्रवली भेजे जाने के बाद भी नही किया गया। शासनादेश के अनुसार सभी को वेतन भुगतान 10 फरवरी तक अनिवार्य रूप से किए जाने की बात कहा गया है परंतु 15 फरवरी हो जाने के बाद भी अभी तक भुगतान नही हो सका है। जिन समायोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान हो चुका है उनका एरियर भी बनवाकर भुगतान कराने की सभी ने मांग रखा। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी लेखाधिकारी कार्यालय की कार्यशैली को लेकर खासे नाराज दिखे। वार्ता के बाद मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग किया गया। सीडीओ लालजी यादव ने समायोजित शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के बाद शासनादेश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नीतेश सिंह, विजय कुमार मिश्र, विजय पांडेय, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, राजीव कुमार, सुनील, रामप्रकाश, देव प्रताप समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments