जासं, बदायूं : बेसिक शिक्षा विभाग में अवैध वसूली के लिए किया जा रहा सोशल साइट का दुरुपयोग बंद कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को व्हाट्सएप पर अवैध वसूली की मांग करके विभाग की छवि धूमिल करने कथाकथित नेताओं को चिह्न्ति करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने कहा, नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होने दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नव नियुक्त शिक्षिक-शिक्षिकाओं से उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के नाम पर व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर धनराशि की मांग की जा रही थी। हर सत्यापन पर एक से दो हजार रुपये की मांग हो रही थी। दैनिक जागरण ने खबर प्रकाशित कर मुद्दे को उठाया था। जिसपर बीएसए ने ग्रुप बनाने वाले तथाकथित नेताओं को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया है। जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सएप या फेसबुक आदि किसी भी सोशल साइट पर आदि पर ग्रुप बनाकर नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का शोषण करना निन्दनीय है।
No comments:
Write comments