सिद्धार्थनगर : बीएसए पर अभद्र व्यवहार, अकारण कार्रवाई समेत अन्य आरोपों को लगाते हुए आक्रोशित शिक्षकों ने सदर विधायक का घेराव किया। उनके आश्वासन के बाद शिक्षकों का गुस्सा शांत हुआ।शिक्षक नेता अष्टभुजा प्रसाद पांडेय व सतीश चन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने रविवार को पकड़ी स्थित सदर विधायक विजय पासवान के आवास पर पहुंचे, जहां सभी ने बीएसए की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी भेजने का आश्वासन दिया गया है। कलीमुल्लाह, विनयकांत, निसार अहमद, विद्या भूषण, श्याम बिहारी चौधरी, विजय कुमार गुप्ता, अब्दुल अजीज, राधारमण पाठक, कृष्णचंद, मदन चन्द्र आदि की मौजूदगी रही। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के प्रति संगठन सदैव संवदेनशील रहता है। संगठन समायोजित व नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में लगा है, जिसमें विभागीय अधिकारियों का पूरा सहयोग है। रही बात कुछ शिक्षकों के विधायक से मिलने की तो वह अपनी व्यक्तिगत समस्या को लेकर मिले होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के संज्ञान में आते ही फौरी तौर पर निस्तारण किया जाता है। सभी कार्य विभागीय नियमानुसार ही होता है। नियमों का पालन कराने व शिक्षकों की मौजूदगी समय से स्कूलों में सुनिश्चित करना उनका दायित्व है वह अपने दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे।
No comments:
Write comments