बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बीएसए ने बताये कदम शिक्षा के अधिकार से मांटेसरी और कांवेंट स्कूलों में होगा दाखिला बेसिक शिक्षा की खराब छवि को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। चाहे शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बालकों का प्रवेश हो या फिर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को ठीक करने की बात। शिक्षा प्रणाली को सुधारने के लिए हेल्पलाइन खोले जाने से लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिक्षा के अधिकार से प्रवेश की प्रक्रिया, बेसिक शिक्षा में होने वाले सुधारों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुन्ने अली से हमारे संवाददाता तेजप्रकाश सैनी ने विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बेसिक शिक्षा से जुड़े सवालों के जवाब दिए।
No comments:
Write comments