संवादसूत्र, निघासन (लखीमपुर): आखिरकार बम्हनपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भीषण गंदगी से निजात मिल गई। लंबे समय से स्कूल गेट पर पड़े घूरे को हटा दिया गया। प्रधान ने ग्रामीणों व अध्यापकों के साथ मिलकर गंदगी दूर कर दी, जिसके बाद बच्चे खुश नजर आए। ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि आगे से यहां कूड़ा नहीं डाला जाएगा जिसमें सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया। गौरतलब हो कि बम्हनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के मेन गेट पर वर्षो से बजार वालो द्वारा कूड़ा डाला जा रहा था। जिस वजह से यहां घूरा बन गया था। ऐसे में स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी। जब हल नहीं निकला तो बच्चों ने इसको लेकर जोरदार ढ़ंग से प्रदर्शन किया था। मामले को जागरण ने खबर के माध्यम से प्रमुखता से उठाया, जिसका असर भी हुआ। बुधवार को ग्राम प्रधान श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में अध्यापक व ग्रामीणों ने स्वयं फावड़ा व झाडू उठाकर सफाई अभियान चलाया और स्कूल के मेन गेट की गंदगी साफ कराई गई। इस अभियान की लोगो ने काफी प्रशंसा की है।
No comments:
Write comments