बदायूं : बेसिक शिक्षा में भर्ती हुए नए शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की सूची चस्पा की जाए। जिससे जल्द से जल्द उनका वेतन जारी हो सके। यह मांग मालवीय आवास गृह पर हुई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में उठाई गई। इसके अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जूनियर मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता, संगठन के अम्बियापुर ब्लॉक के अध्यक्ष सुशील चौधरी, म्याऊं ब्लाक के मंत्री उदयवीर सिंह, अनुराग यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। 1सुशील चौधरी ने कहा कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों की समस्याओं को निस्तारित कराया जाएगा। उदयवीर ने नए भर्ती के शिक्षकों से पूरे मनोयोग से विद्यालयों में शैक्षिक कार्य करने को कहा। जिससे विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। इस मौके पर अरूण यादव, भानु प्रताप सिंह, अर¨वद यादव, शैलेद्र मिश्र, वंदना, अंशुल अग्रवाल, कौशिक आदि मौजूद रहे।मालवीय आवास गृह पर बैठक करते परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं।
No comments:
Write comments