जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद नवाबगंज के सीमा विस्तार में आईं ग्राम पंचायतों विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता का विवाद उलझ गया है। करीब एक साल बाद भी शिक्षा विभाग मामले को सुलझा नहीं पाया है। नगर की विस्तारित सीमा में बेसिक शिक्षा विभाग के 25 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 109 शिक्षक, 11अनुदेशक, तीन शिक्षामित्र व सात अनुचर तैनात हैं।
विवाद का जन्म 10 मार्च 2015 को नगर विकास विभाग के नगर पालिका परिषद की सीमा में आठ ग्राम पंचायतों को शामिल करने के बाद शुरू हुआ था। आदेश के साथ ही यहां की ग्राम पंचायतों को भंग कर दिया गया और एमडीएम के साथ ही विद्यालयों के बाकी काम पालिका के जिम्मे आ गए। इस पर पंचायत चुनाव भी नहीं कराए गए हैं। वहीं, विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की वरिष्ठता को लेकर भी संशय कायम है। बेसिक शिक्षा विभाग में दो कैडर पहले से तय हैं। इसके अनुसार नगरीय सीमा के विद्यालयों के शिक्षकों की अलग वरिष्ठता होगी, जबकि ग्रामीण अंचल के विद्यालयों की अपनी वरिष्ठता तय है। बेसिक शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार ग्रामीण अंचल से नगर क्षेत्र में आने वाले शिक्षकों की वरिष्ठता जॉइनिंग से शून्य मानी जाती है, भले ही कितने समय से काम कर रहे हों। ऐसे में पदोन्नति, वेतनमान आदि पर असर पड़ता है।
नगर में आने वाले विद्यालय : प्राथमिक विद्यालय बड़ेल प्रथम व द्वितीय, जलालपुर, रफीनगर, जगनेहटा, दरामनगर, मकदूमपुर, मोहरीपुरवा, पल्हरी बालक, कन्या, फैजुल्लागंज,मंझलेपुर, बनवा, ओबरी, पूरेमोती, आलापुर, सफीपुर, जिन्हौली तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ेल प्रथम व द्वितीय, पैसार देहात, पल्हरी, बनवा, कोठीडीह, जिन्हौली।
नगरीय सीमा में आए शिक्षकों के कैडर व वरिष्ठता पर विवाद को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को संदर्भित किया जा रहा है। सचिव के निर्णय के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। - पीएन सिंह, बीएसए, बाराबंकी
शिक्षकों की वरिष्ठता को नगरीय कैडर में भी कायम रखा जाना चाहिए। नए विस्तारित क्षेत्र के दायरे के शिक्षकों ने खुद नगरीय कैडर नहीं चुना है, वह शासन के निर्णय से नगर क्षेत्र में आए है। - सुशील कुमार पांडेय, पूर्व प्रदेश महासचिव प्रा. शिक्षक संघ
नगर सीमा विस्तार के दायरे में आए विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता अहम समस्या है। बेसिक शिक्षा विभाग तत्काल इस मुद्दे को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजकर हल कराए। शिक्षकों की वरिष्ठता को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। - अरुणेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, जिलाध्यक्ष पूर्व मा. शिक्षक संघ,
No comments:
Write comments