गोरखपुर : सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों की कारगुजारियां धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षामित्रों के अभिलेखों की जांच हुई, तो फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया। बीएसए ओम प्रकाश यादव ने पांच शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर दी है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीएसए ने सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय चकदह भटहट की नीलम यादव, कजाकपुर खोराबार की सुमन यादव, गाहासाड़ सहजनवां की मंजू यादव, सिधागौड़ बेलघाट के राजकुमार और बढ़यापीकर बड़हलगंज के सुधीर त्रिपाठी के अभिलेखों की जांच कराई। अंकपत्रों में हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट के अनुसार वेतन के समय इन लोगों ने मूल अंकपत्र जमाकर सत्यापन करवाया, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी
No comments:
Write comments