प्राथमिक शिक्षक संघ नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यसमिति की बैठक में 16 मार्च को लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए मांगपत्र पर कार्रवाई न किए जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। अध्यक्ष आनंद पाठक व मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि आठ फरवरी को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को शिक्षक समस्याओं से संबंधित 12 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था, लेकिन 15 दिन से अधिक समय बीतने पर भी आज तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया है। संघ मंत्री विजय उपाध्याय ने बताया कि नव नियुक्त टीईटी शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन महीनों बीतने के बाद भी नहीं हुआ है और विभाग की पैरवी शून्य है। ऐसे में शिक्षक बिना वेतन काम करने को मजबूर
No comments:
Write comments