9माह से मानदेय के इंतजार में परेशान प्रेरकों ने ब्लाक परिसर में एकत्रित होकर धरना दिया और नारेबाजी की। प्रेरकों ने एक मार्च तक भुगतान न होने पर साप्ताहिक धरना देने की चेतावनी भी दी। गुरुवार को ब्लाक अध्यक्ष आलोक यादव के नेतृत्व में प्रेरक ब्लाक परिसर में एकत्रित हुए। अध्यक्ष ने कहा कि 83 ग्राम पंचायतों के साक्षरता केंद्रों पर करीब 140 प्रेरक तैनात हैं। इन प्रेरकों को 9 माह से मानदेय नहीं दिया गया है। ऐसे में 23 मार्च को होने वाली परीक्षा का वह लोग बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही यदि 1 मार्च तक मानदेय खातों में न भेजा गया तो सभी प्रेरक ब्लाक परिसर में साप्ताहिक धरना देंगे। 1इस बीच प्रेरकों ने नारेबाजी कर विरोध भी जताया। इस दौरान वंदना, रीना पाल, रंजीत कुमार, तालिब खान, नगमा, अमरवती, कामना राजपूत, ज्योति, साधना, रुचि, विनीता, प्रतिभा, वंदना दीक्षित, शिप्रा दुबे, जूली, भावना, प्रीती शर्मा, सुधा देवी, जागृति, रोहित दुबे मौजूद रहे। इस बारे में एनपीआरसी धर्मेद्र बैस ने बताया कि अब तक रुपया नहीं आया था। आज ही खाते में 16 लाख 60 हजार की ग्रांट आयी है। इसको शीघ्र ही प्रेरकों के खातों में भिजवाया जायेगा।परिसर में नारेबाजी करते प्रेरक।
No comments:
Write comments