जासं,
इलाहाबाद : शैक्षिक गुणवत्ता कमजोर मिलने पर नगर क्षेत्र के तीन स्कूलों
की व्यवस्था पटरी पर लाने की जिम्मेदारी सह समन्वयकों को सौंपी गई है। बीईओ
के निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया है।
दरअसल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवकुटी, प्राथमिक विद्यालय शिवकुटी व प्राथमिक विद्यालय तेलियरगंज में पढ़ रहे विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर कमजोर है। इन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम है। यह हकीकत नगर खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) के निरीक्षण में उजागर हुई थी। उन्होंने उक्त स्कूल के स्टाफ से इस संबंध में पूछताछ की थी। शिक्षक उचित कारण नहीं बता सके थे। इसी वजह से बच्चों की संख्या बढ़ाने व शैक्षिक गुणवत्ता सुधार की जिम्मेदारी तीन सह समन्वयकों को सौपी गई है। नगर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला के मुताबिक तीनों सह समन्वयक विषय विशेषज्ञ हैं। कहा कि विगत दिनों तीनों स्कूल के निरीक्षण में बीस प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई थी। छात्र-छात्रएं ठीक तरीके से वर्णमाला नहीं सुना सकी थीं। इस पर तैनात शिक्षकों को फटकार लगाकर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी। इसी वजह से तीन सह समन्वयक को उक्त स्कूल की दशा दिशा सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि परिणाम बेहतर आ सकें।
No comments:
Write comments