बीएसए रामेश्वर पाल ने अधीनस्थों को हिदायत दी कि बेसिक शिक्षा मंत्री व सचिव के निर्देश के क्रम में अब मध्यान्ह भोजन के साथ समाजवादी पोषण योजना के तहत सप्ताह में एक दिन मौसमी फल भी दिए जाएं। बुधवार को दूध अनिवार्य रूप से दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही हुई तो अध्यापक दंड के भागी होगे।
परिषदीय शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब इसके लिए प्रतिस्पर्धा प्रारंभ कर दी गई है। हर तरह से जिले में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक विद्यालय को एक लाख बीस हजार रुपए का पुरुस्कार दिया जाएगा। कहा कि अध्यापक यह सुनिश्चित करें कि हर हाल में 8,30 पर विद्यालय पहुंच प्रार्थना सभा कराएं और नौ बजे से शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाए। बीएस ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि अध्यापकों के अवकाश के एसएमएस रिकार्ड सुरक्षित रखें। इसके अभाव में संबंधित अध्यापक को अनुपस्थित माना जाएगा। कहा कि वह स्वयं असेवित वार्डो का सर्वे करें तथा अलाभित बच्चों का एडमीशन कराने में सक्रियता दिखाएं। इसके लिए विद्यालय स्तर पर एक कमेटी का गठन कर दीगर लोगों को भी इस जिम्मेदारी से जोड़ें। कहा कि विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी व शिक्षकों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ सेवा विवरण भी आनलाइन किया जाना है। कहा कि अध्यापक विद्यालय समय में वाट्सएप व फेसबुक चलाता मिला तो निलंबन तय मानें। शैक्षणिक गुणवत्ता व उपस्थिति कम पाए जाने पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments