उरई ( जालौन ) :
केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षकों के साथ किये जा रहे
भेदभावपूर्ण रवैये से क्षुब्ध होकर अब शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है ।
रविवार की देर शाम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर
दास यादव के नेतृत्व में उरई मुख्यालय पर सैकड़ों शिक्षक एकत्रित हुए और एक
मशाल जुलुस निकाला । मशाल जुलुस नगर के माहिल तालाब से शुरू होकर गांधी
मार्किट स्थित गांधी स्थल पर पंहुचा , जहाँ शिक्षकों ने एक स्वर में सरकार
के खिलाफ हल्ला बोला । जिलाध्यक्ष ठाकुर दास ने कहा कि सरकार शिक्षकों के
साथ भेदभाव कर रही है , पुरानी पेंशन हर कर्मचारी का हक़ है और इसे हम लेकर
रहेंगे , इसके लिए हमें चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े । कुठौन्द ब्लॉक
अध्यक्ष राकेश शुक्ल ने कहा कि अब शिक्षक जाग चुका है और अपने हक़ की लड़ाई
पुरजोर तरीके से लड़ता रहेगा । शिक्षक नेता आकाश द्विवेदी ने कहा कि लड़ाई
शुरू हो चुकी है और तब तक चलती रहेगी , जब तक अधिकार नहीं मिल जाता ।
वरिष्ठ शिक्षक नेता / पत्रकार राहुल दीवोलिया ने कहा कि पांच वर्ष के लिए
चुने गए प्रतिनिधि (सांसद / विधायक) पेंशन योजना के पात्र है जबकि पूरा
जीवन सेवा करने वाले शिक्षक कर्मचारी पेंशन से वंचित है , ये पीड़ा का विषय
है । उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी मानसिकता बदलनी होगी । अन्यथा कर्मचारी
सरकारों को बदलने की हैसियत रखता है । मशाल जुलुस का संचालन भानु यादव ने
किया ।
जुलुस में प्रमुख रूप से विनय तिवारी, प्रवेन्द्र पाल , आलोक श्रीवास्तव , महेंद्र वर्मा , राघवेन्द्र श्रीवास्तव , नृत्यानन्द , भारत सिंह , सुन्दर शास्त्री , सुधीर गुप्ता , ब्रजेश श्रीवास्तव , संजीव निगम , शिवानन्द गुर्जर , अवनीश विष्वकर्मा , विकास गुप्ता , मंगल सिंह , निर्दोष द्विवेदी , सौरभ सोनी , सौरभ खरे , रामराज राठौर सहित सभी ब्लाकों के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे ।
जुलुस में प्रमुख रूप से विनय तिवारी, प्रवेन्द्र पाल , आलोक श्रीवास्तव , महेंद्र वर्मा , राघवेन्द्र श्रीवास्तव , नृत्यानन्द , भारत सिंह , सुन्दर शास्त्री , सुधीर गुप्ता , ब्रजेश श्रीवास्तव , संजीव निगम , शिवानन्द गुर्जर , अवनीश विष्वकर्मा , विकास गुप्ता , मंगल सिंह , निर्दोष द्विवेदी , सौरभ सोनी , सौरभ खरे , रामराज राठौर सहित सभी ब्लाकों के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे ।
No comments:
Write comments