बदायूं : केंद्र सरकार की ओर से संचालित इंस्पायर एवार्ड योजना में बेसिक शिक्षा विभाग सहयोग नहीं कर रहा है। विद्यालय व छात्रों का डाटा ऑनलाइन फीड नहीं किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से नामित अधिकारियों की बैठक में नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योजना का सम्यक अनुश्रवण व संचालन में पर्याप्त सहयोग नहीं कर रहे हैं। संबंधित विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन व विद्यार्थियों का नामांकन बहुत कम हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक कर 25 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।1इंस्पायर योजना के अंतर्गत हर उच्च प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 6, 7, 8 के एक-एक विद्यार्थी का डाटा ऑनलाइन फीड किए जाने का निर्देश दिया गया था। खाते में पांच-पांच हजार रूपये की धनराशि जमा की जानी थी। विद्यालय या प्रधानाध्यापक की ई-मेल आइडी होना आवश्यक है। साथ ही भारत सरकार की वेबपोर्टल पर विद्यार्थी का नाम, उसका फोटो, बैंक खाता संख्या, आइएफएसइ कोड, मॉडल का विषय फीड किया जाना है। आंकड़े फीड कराने वाले विद्यालयों की संख्या बेहद कम रही। निर्धारित समय में आंकड़े फीड नहीं किए गए। भारत सरकार के नामित अधिकारियों की बैठक में सच्चाई उजागर हुई। जिस पर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें इंस्पायर अवार्ड योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में जिले में छूटे हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। आनंद प्रकाश शर्मा ने मुहम्मद असरार को कार्यवाहक नियुक्ति करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक कर जल्द से जल्द निर्देश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments