गोरखपुर उपविजेता
प्राथ देवरिया मिक विद्यालयों की मंडलीय खेलकूद: महराजगंज को तीसरे स्थान से करना पड़ा संतोष
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : प्राथमिक विद्यालयों की मंडलीय खेलकूद की विजेता ट्रॉफी देवरिया ने जीती। देवरिया को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। मेजबान गोरखपुर को दूसरे व महराजगंज को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। समापन समारोह में उपजिलाधिकारी सदर पंकज वर्मा, एडी बेसिक डा. विनोद कुमार शर्मा व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने विजेता-उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।अंतिम दिन के परिणाम : 400 मीटर रेस (प्राथमिक बालक) विकास चौहान देवरिया प्रथम, सिंघबाज महराजगंज द्वितीय व आकाश यादव गोरखपुर तृतीय लंबी कूद : राजकुमार गोरखपुर प्रथम, आकाश गोरखपुर द्वितीय व जयप्रकाश देवरिया तृतीय कबड्डी : देवरिया विजेता, महराजगंज उपविजेता 100 मीटर रेस (प्राथमिक बालिका वर्ग) : खुशबू (देवरिया विजेता), स्नेहिल गोरखपुर उपविजेता तथा दुर्गावती महराजगंज तृतीय 400 मीटर रेस : ज्ञांती यादव (गोरखपुर प्रथम), स्नेहिल सिंह (गोरखपुर द्वितीय) तथा खुशबू कुमारी (देवरिया तृतीय) लंबी कूद : कुशीनगर की हसीना अव्वल व उजाला द्वितीय तथा महराजगंज की दिव्या तीसरे स्थान पर कबड्डी : गोरखपुर सर्वश्रेष्ठ, देवरिया द्वितीय।1जागरण संवाददाता, गोरखपुर : प्राथमिक विद्यालयों की मंडलीय खेलकूद की विजेता ट्रॉफी देवरिया ने जीती। देवरिया को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। मेजबान गोरखपुर को दूसरे व महराजगंज को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। समापन समारोह में उपजिलाधिकारी सदर पंकज वर्मा, एडी बेसिक डा. विनोद कुमार शर्मा व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने विजेता-उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।अंतिम दिन के परिणाम : 400 मीटर रेस (प्राथमिक बालक) विकास चौहान देवरिया प्रथम, सिंघबाज महराजगंज द्वितीय व आकाश यादव गोरखपुर तृतीय लंबी कूद : राजकुमार गोरखपुर प्रथम, आकाश गोरखपुर द्वितीय व जयप्रकाश देवरिया तृतीय कबड्डी : देवरिया विजेता, महराजगंज उपविजेता 100 मीटर रेस (प्राथमिक बालिका वर्ग) : खुशबू (देवरिया विजेता), स्नेहिल गोरखपुर उपविजेता तथा दुर्गावती महराजगंज तृतीय 400 मीटर रेस : ज्ञांती यादव (गोरखपुर प्रथम), स्नेहिल सिंह (गोरखपुर द्वितीय) तथा खुशबू कुमारी (देवरिया तृतीय) लंबी कूद : कुशीनगर की हसीना अव्वल व उजाला द्वितीय तथा महराजगंज की दिव्या तीसरे स्थान पर कबड्डी : गोरखपुर सर्वश्रेष्ठ, देवरिया द्वितीय।1मंडलीय बेसिक क्रीड़ा में विजयी देवरिया टीम को पुरस्कार देते एसडीएम सदर पंकज वर्मा।जूनियर बालक (600 मीटर बालक) : दीपक यादव (गोरखपुर प्रथम), अफजल (गोरखपुर द्वितीय) तथा रामाश्रय देवरिया तृतीय 1जूनियर बालिका : कुमकुम (महराजगंज), मीना यादव द्वितीय देवरिया व जैनम तृतीय महराजगंज 1लंबी कूद : राबिन (महराजगंज), सन्नी द्वितीय व राहुल (देवरिया) तृतीय 1बालिका वर्ग : गोरखपुर की चंद्रकला विजेता, प्रियंका यादव द्वितीय व महराजगंज की नीतू तृतीय 1ऊंची कूद : अंगद यादव (देवरिया) प्रथम, जगदीश (गोरखपुर) द्वितीय तथा नीतेश देवरिया तृतीय 1बालिका वर्ग : रंजना गुप्ता, प्रियंका यादव देवरिया व गोरखपुर की निक्कू यादव तृतीय 1चक्र क्षेपण : रियाज (महराजगंज) प्रथम, सुंदर लाल (देवरिया द्वितीय) व अफजल गोरखपुर तृतीय 1बालिका चक्र क्षेपण : ज्योति प्रथम, सोनम यादव द्वितीय व नीलम तृतीय 1गोला क्षेपण : धर्मेद्र कुमार प्रथम, राहुल देवरिया द्वितीय 1बालिका वर्ग : सोनम यादव, रतन यादव व अनीता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय 1योग : गोरखपुर प्रथम, महराजगंज द्वितीय 1बालिका वर्ग : देवरिया प्रथम, गोरखपुर उपविजेता 1कुश्ती (27 से 32 किग्रा.) : किशन गोरखपुर प्रथम, मुलायम देवरिया द्वितीय 1(33 से 35 किग्रा.) : अभिमन्यु गोरखपुर प्रथम, अंकित देवरिया द्वितीय व विशाल महराजगंज तृतीय 1(35 से 38 किग्रा.) : जयप्रकाश देवरिया प्रथम, अमरजीत द्वितीय 1(38 से 41 किग्रा.) : रवि कुमार गोरखपुर अव्वल, दिवेश देवरिया द्वितीय 1(41 प्लस) : अंगद यादव गोरखपुर, दिनेश कुमार देवरिया व हेमंत साहनी कुशीनगर क्रमश : प्रथम, द्वितीय व तृतीय 1बालिका वर्ग कुश्ती : 32से 35 किग्रा. भारवर्ग : रेनू गोरखपुर प्रथम, (38 से 41 किग्रा.) कुशीनगर की आंचल, (38 से 41 किग्रा.) गोरखपुर की ज्योति (37 किग्रा.) देवरिया की आसमां विजेता व देवरिया की सुनीता उपविजेता 1रिले रेस जूनियर बालक : महराजगंज प्रथम व गोरखपुर द्वितीय, देवरिया तृतीय 1जूनियर बालिका वर्ग : देवरिया प्रथम, महराजगंज द्वितीय व गोरखपुर तृतीय 1जूनियर बालिका वालीबाल : गोरखपुर सर्वश्रेष्ठ 1विशेष प्रदर्शन : देवरिया प्रथम, कुशीनगर द्वितीय 1एकांकी : गोरखपुर प्रथम व महराजगंज द्वितीय 1लोकगीत व नृत्य : देवरिया विजेता, महराजगंज उपविजेता 1समूह गान : देवरिया प्रथम, महराजगंज उपविजेता व गोरखपुर तृतीय 1एकल लोकगीत : गीतांजलि (गोरखपुर प्रथम) व महराजगंज द्वितीय
No comments:
Write comments