मिड-डे मील को लेकर विवाद
कंपिल। थाना क्षेत्र के गांव बहबलपुर में एमडीएम को लेकर अध्यापक और छात्र के अभिभावकों में विवाद हो गया। अध्यापक की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया। छात्र के पिता ने भी तहरीर दी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि वह अनुसूचित जाति का है। उसके बेटे को अन्य बच्चों के साथ अध्यापक ने एमडीएम नहीं खाने दिया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहबलपुर में तैनात शिक्षक आनंद कुमार ने शनिवार को थाने में दी गई तहरीर में कहा कि प्रधान पुत्र शनि ठाकुर और तीन अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरी तरफ इसी विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ अरविंद के पिता ब्रह्मानंद ने तहरीर दी में कहा कि उसके बेटे ने शिकायत की कि आनंद कुमार ने एमडीएम अलग बैठकर खिलाया। शिकायत करने गए तो जातिसूचक शब्द का प्रयोग करके गालियां दीं। वह ग्राम प्रधान के पुत्र शनि ठाकुर के पास गया तो शनि ठाकुर तथा गांव के अन्य लोग वहां पहुंचे। इस पर शिक्षक आक्रोशित हो गए और खुद गिर गए, जिससे वह चुटहिल हो गए।
फिलहाल ब्रह्मानंद की तहरीर पर देर शाम तक मुकदमा नहीं लिखा गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने कहा कि शिक्षक आनंद कुमार को वहां से हटाया जाए। उसे जानमाल का खतरा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शिक्षक और अनुसूचित छात्र के पिता ने लगाए आरोप
शिक्षक का मुकदमा दर्ज, छात्र के पिता ने दी तहरीर
No comments:
Write comments