संसू, शुकुलबाजार (अंबेडकरनगर) : आगामी माह में होने वाली परिषदीय स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तमाम जोर आजमाइशों के बीच इस बार वार्षिक परीक्षा को काफी सख्त रखने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव आशीष गोयल के निर्देश के मुताबिक इस बार परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के देखरेख में संपन्न होगी। यदि प्रमुख सचिव के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया गया तो वार्षिक परीक्षा में विद्यालय प्रबंध समिति के लोग परीक्षा की निगरानी भी करेंगे। इतना ही नहीं 14 से 21 मार्च के बीच आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र इस बार डायट प्राचार्य की निगरानी में रखे जाएंगे, जिन्हें परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पूर्व खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा जाएगा। सीलबंद पैकेटों में उपलब्ध प्रश्नपत्रों को खंड शिक्षा कार्यालय परीक्षा के दो दिन पूर्व संकुल प्रधानाचार्यों को मुहैया कराएगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व प्रश्न पत्रों का पैकेट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सौंपे जाएंगे। प्रश्न पत्रों के पैकेटों पर स्कूल के एक अध्यापक के अलावा स्कूल प्रबंधन समिति के दो सदस्य के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से खोले जाएंगे। परीक्षा के दौरान स्कूलों पर अन्य विद्यालयों के अध्यापकों की ड्यूटी लगायी जाएगी। निगरानी के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों का सचल दल गठित किया जाएगा, जो परीक्षा के दौरान निरंतर भ्रमण कर परीक्षा की सुचिता की निगरानी करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर आरके मौर्य ने बताया कि सचल दस्ते के भ्रमण के लिए वाहन की व्यवस्था डीएम स्तर से की जाएगी, जो परीक्षा के दौरान भ्रमण कर निगरानी करेंगे।
No comments:
Write comments