सोनभद्र : विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के बैनर तले शिक्षामित्रों ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान शिक्षामित्रों व समायोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष रवींद्र नाथ चौधरी ने कहा कि जनपद में कार्यरत शिक्षामित्र व समायोजित शिक्षकों ने प्राथमिक विद्यालयों में निष्ठापूर्वक पठन-पाठ का कार्य करते चले आ रहे हैं। इनके समक्ष तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है। विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है, परंतु आज तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। कहा कि जनपद में कार्यरत प्रथम चरण के 583 सहायक अध्यापक पद पर समायोजन का वेतन सितंबर से आज तक भुगतान नहीं किया गया। द्वितीय चरण के 610 समायोजित शिक्षकों का भी जून 2015 से आजतक का वेतन भुगतान नहीं किया गया। जिससे अध्यापकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कहा कि जनपद में प्राथमिक विद्यालयों पर सहायक अध्यापक पद का जगह रिक्त न होने के कारण द्वितीय चरण के 908 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन आज तक नहीं किया गया, जबकि वर्तमान में शासन द्वारा 998 जगह सहायक अध्यापक पद सृजन किया जा चुका है। वंचित शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर शीघ्र किया जाए। जिला महामंत्री प्रेम बहादुर यादव ने कहा कि जनपद में गृह ब्लाक से अन्यत्र ब्लाक में किया गया समायोजन से मानसिक रुप से परेशान समायोजित शिक्षामित्रों का स्थानांतरण गृह ब्लाक में किया जाए। जिससे मानसिक तनावमुक्त शिक्षण कार्य किया जा सके। प्रथम एवं द्वितीय चरण में समायोजित शिक्षामित्रों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन संबंधित बोर्ड के शिथिलता के कारण सत्यापन न होने से परेशान समायोजित शिक्षामित्रों से शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान किया जाए। कार्यरत अध्यापकों को विभाग द्वारा फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी किया जाए। अन्यथा की स्थिति में संगठन वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान घेराव करने वालों में संजय शुक्ला, अशोक कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, मनोहर प्रसाद, दुर्गा मिश्र, राजबली, श्रीकांत सिंह, रामदेव, विनोद कुमार, कमला प्रसाद, अरुण केशरी, पवन कुमार सिंह, रामचंद्र यादव, विमलेश कुमार आदि मौजूद थे।
No comments:
Write comments