टोकने पर अध्यापक ने कहा पीएम लगा सकते हैं तो बच्चे क्यों नहीं
कोठिया के स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने का आरोप
संवादसूत्र, नौगवां (लखीमपुर): जब लगने लगता है कि सरकारी स्कूलों की स्थिति अब कुछ बेहतर हो रही है, तभी कोई न कोई बड़ी कमी नजर आ जाती है। जैसा कि कोठिया गांव के प्राइमरी स्कूल में देखने को मिला। यहां पर बच्चों से झाड़ू लगवाई जाती है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं। सोमवार को यहां के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाते नजर आए। जब कैमरा निकालकर फोटो खींच ली तो शिक्षक गुस्से से लालपीले हो गए। शोर शराबा सुन कुछ अभिभावक स्कूल में आ गए। मामला तूल पकड़ता देख शिक्षक ने बेतुका तर्क देना शुरू कर दिया। कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री झाडू लगा सकते हैं तो स्कूल आने वाले बच्चे झाड़ू क्यों नहीं लगा सकते। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों से झाड़ू लगवाने को गुरूजी कोई गलत बात नहीं मानते। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी भरत कुमार वर्मा ने कहा कि बच्चों से झाड़ू लगवाना बिल्कुल गलत है, अगर ऐसा हो रहा है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।टोकने पर अध्यापक ने कहा पीएम लगा सकते हैं तो बच्चे क्यों नहीं
1 comment:
Write comments