आजमगढ़ : शासन के निर्देशों के बावजूद पालन न करने वाले तीन खंड शिक्षा अधिकारियों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में स्थिति ठीक न होने पर इनके निलंबन की संस्तुति की जाएगी। 1बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन का सख्त निर्देश है कि सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को 1.50 मिली व जूनियर के छात्रों को 200 मिली दूध हर हाल में दिया जाना है। इसके लिए प्राथमिक के बच्चों को प्रति छात्र 3.86 रुपये व जूनियर के छात्रों को 5.71 रुपये कनवर्जन मनी उपलब्ध कराई जाती है। सारी स्थितियां अनुकूल होने के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी सठियांव प्रभाकर यादव के क्षेत्र के 92 विद्यालय, अजमतगढ़ संजय कुमार के 75 व बिलरियागंज राजेश चतुर्वेदी के क्षेत्र के 42 विद्यालयों में दूध नहीं दिया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने तीनों खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी और चेतावनी दी कि एक सप्ताह में कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर शासन को निलंबन की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
No comments:
Write comments