जागरण संवाददाता, देवरिया : उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउनहाल प्रांगण में हुई, जिसमें उच्चतम न्यायालय द्वारा याचियों के हित में लिए गए निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि न्यायालय के इस निर्णय से वर्ष-2011 के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा।दीनानाथ जायसवाल ने कहा कि 2011 के टीईटी उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थी जो अब तक याची नहीं बने हैं, वे सभी यथाशीघ्र याची बन जाएं। जो याची बन गए हैं, वह मोर्चा से संपर्क कर आगे की प्रक्रिया की जानकारी ले लें। उन्होंने कहा कि मोर्चा के सभी सदस्य धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आने वाले दिनों में समस्त याचियों की नियुक्ति होनी तय है। विधिक सलाहकार रूपेश मिश्र ने कहा कि न्यायपालिका द्वारा याचियों की नियुक्ति का आदेश जारी करने से वर्ष-2011 के टीईटी उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने न्यायपालिका के इस निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा की।मोर्चा पदाधिकारी गौरीशंकर पाठक ने कहा कि 24 फरवरी कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश में चार लाख शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जयप्रकाश सिंह, चंद्रप्रकाश कुशवाहा, फतेह बहादुर, द्विजेंद्र मिश्र, सुनील जायसवाल, लव-कुश मद्धेशिया, विपिन सिंह, सुधाकर मिश्र, सत्यम गुप्ता, मनोज राय, अनिल शर्मा, संतोष चौबे तथा योगेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments