गोरखपुर : पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और नवीन पेंशन योजना को समाप्त करने की मांग लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने रविवार को मशाल जुलूस निकाला। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन में शिक्षक रानी लक्ष्मीबाई मूर्ति के सामने उपस्थित हुए और मशाला जुलूस का शुभारंभ किया। नगर निगम परिसर से शुरू यह जुलूस गोलघर के मुख्य मार्ग से होते हुए चेतना तिराहा के रास्ते वापस नगर निगम परिसर में आकर संपन्न हुआ। समापन अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमिलन शाही ने कहा कि शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना का बड़ा ही महत्व है। फिर भी सरकारें विश्व बैंक एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के दबाव में आकर पुरानी पेंशन योजना को समाप्त करने पर आमादा हैं। जिलामंत्री जैनेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 15 फरवरी को इसी मांग के साथ प्रदेश के शिक्षक विधानभवन का घेराव कर रहे हैं। हर हाल में सरकार को यह मांग माननी होगी। मशाल जुलूस में जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, मंडलीय अध्यक्ष उमेश चंद्र नायक, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार तिवारी, बालमुकुंद सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, मो. अजीम अंसारी,राजन थामस, संयुक्त मंत्री पंकज सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार, महेंद्र कुमार मिश्र सहित सैकड़ों शिक्षकों की भागीदारी रही।
No comments:
Write comments