📌 उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 91.27 प्रतिशत व प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 93.75 अभ्यर्थी हुए उपस्थित
📌 दो पालियों में हुई परीक्षा में नकल पर सख्ती के लिए 98 पर्यवेक्षक व 13 उड़ाका दस्ते गठित किए गए
लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों के गणित, हिंदी व अंग्रेजी के कठिन सवालों ने पसीने छुड़ा दिए। दो पालियों में अलग-अलग उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 91.27 प्रतिशत अभ्यर्थी और प्राथमिक स्तर की टीईटी में 93.75 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए 49 पर्यवेक्षक जिला प्रशासन की ओर से 49 पर्यवेक्षक शिक्षा विभाग की ओर से तैनात किए गए। कुल 98 पर्यवेक्षक व 13 उड़ाका दस्ते, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और तीन जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। फिलहाल परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई।
मंगलवार को सुबह की पाली में दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी का आयोजन किया गया। इसमें अभ्यर्थियों ने बताया कि विज्ञान वर्ग में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी व मनोविज्ञान के सवाल पूछे गए। 150 अंकों की परीक्षा में विद्यार्थियों को गणित, हिंदी व्याकरण व अंग्रेजी व्याकरण के सवाल कठिन लगे।
वहीं कला वर्ग में सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी व मनोविज्ञान के कुल 150 अंकों के सवाल पूछे गए। इसमें भी अभ्यर्थियों को हिंदी व अंग्रेजी व्याकरण के सवाल कठिन लगे।
पहली पाली में 38 परीक्षा केंद्रों पर हुई उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में कुल 23282 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इसमें से 21249 अभ्यर्थी उपस्थित हुए इस तरह कुल 91.27 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
दूसरी पाली में 11 केंद्रों पर दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक हुई प्राथमिक स्तर की टीईटी में भी अभ्यर्थियों से हिन्द, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, बाल मनोविज्ञान और गणित के सवाल पूछे गए। भाषा में कोई दो चुनने का विकल्प था। इसमें भी विद्यार्थियों को गणित, हिंदी व अंग्रेजी व्याकरण के सवाल कठिन थे। इसमें कुल 6239 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इसमें से 5849 उपस्थित हुए यानि करीब 93.75 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
टीईटी के नोडल अधिकारी व एडीएम प्रशासन राजेश पांडेय ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई है।
अभ्यर्थियों ने गेट पर रोके जाने पर किया विरोध
उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी की परीक्षा देने आईं कुछ अभ्यर्थी रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल के गेट पर रोक लिए गए। अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें पता सही न होने के कारण ढूंढ़ने में समय लगा। अभ्यर्थियों को सिर्फ दस मिनट देर हुई थी। मगर परीक्षा का आयोजन करवा रहे अधिकारियों ने नियम का हवाला देकर वापस कर दिया।
No comments:
Write comments