विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए अब शासन स्तर से आनलाइन निरीक्षण होगा। इसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है। शासन स्तर पर आनलाइन इंस्पेक्शन सिस्टम का एक साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जो आने वाले सत्र से हर बीएसए के पास रहेगा। इसके लागू होने के बाद अफसरों की टीम जैसे ही किसी विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचेगी उसे अपनी रिपोर्ट आनलाइन फीड करनी होगी। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने 11 फरवरी को बैठक कर आला अफसरों के समक्ष इस साफ्टवेयर की जानकारी विभागीय अफसरों को दे दी। साफ्टवेयर में छात्र, शिक्षकों की संख्या, मिड डे मील की स्थिति, लर्निग लेवल समेत कई कालम होंगे जिसे अफसरों को मौके पर देखकर भरना होगा। ये रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को पहुंचेगी। वह अगर कोई बदलाव करना चाहेंगे तो उसे करने के बाद रिपोर्ट बीएसए को भेज देंगे। बीएसए उस पर कार्रवाई कर शासन को भेज देंगे। अफसरों के मुताबिक इस कवायद से फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी। विद्यालय से हस्ताक्षर कर गायब होने वाले शिक्षक, मिड डे मील में गलत छात्र संख्या दर्ज कराने वाले खेल नहीं कर पायेंगे। अफसरों की टीम पहले निरीक्षण करती थी तो शिक्षकों से सेटिंग कर रिपोर्ट आसानी से बदल दी जाती थी। अब यह संभव नहीं है
(साभार दैनिक जागरण)
No comments:
Write comments