विवाद सुलझाने पहुंचे बीएसए
जागरण संवाददाता, जैतपुर, गोरखपुर: पिपरौली विकास खंड के नगवा में प्रधान तथा प्रधानाचार्य के बीच चल रहा विवाद को बढ़ते देख बुधवार को अचानक बीएसए विद्यालय पर पहुंचे।इसके बाद दोनों पक्षों को आमने-सामने करके जानकारी हासिल किया और समाधान की कोशिश की।पिपरौली ब्लाक के नगवां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नए प्रधान और स्कूल के प्रधानाचार्या के बीच लगभग महीने भर से चल रहे विवाद से पढ़ाई बाधित हो गयी थी। विवाद का कारण ग्राम प्रधान नगवां ज्ञानेंद्र ने बताया कि 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को जानने के लिए मैं विद्यालय गया। वहां हेडमास्टर सुधा श्रीवास्तव कुर्सी पर बैठी थीं कुछ जानकारी लेने के दौरान प्रधानाचार्य के द्वारा गरिमा के विपरीत जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया तथा मनमानी करने की धमकी दी। ग्राम प्रधान का आरोप है कि प्रधानाचार्य नगवां गांव की ही रहने वाली हैं और वर्ष 2002 से ही गांव में जमी हैं। 14 वर्षो से गांव के ही स्कूल में रहने के कारण अपने मर्जी से कार्य करती हैं। दोनों तरफ से तीन फरवरी को तहसील दिवस में कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। गांव के ही स्कूल में रहने के कारण अपने मर्जी से कार्य करती हैं। दोनों तरफ से तीन फररी को तहसील दिवस में कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।
No comments:
Write comments