जागरण संवाददाता सीतापुर : विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र के प्राईमरी स्कूल अल्लीपुर में बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं हो सका है। जिससे स्कूल में आवारा पशुओं का लगा झुंड लगा रहता है। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। पशु स्कूल परिसर में गंदगी भी करते हैं। 1विद्यालय में चहारदीवारी के न होने से प्रांगण में जानवरों का झुंड विचरण करता रहता है। यह स्कूल परिसर में रसोई घर के आस पास जमा रहते हैं। जिससे प्रांगण गंदगी से पट जाता है। मध्याह्न भोजन बनाने में भी दिक्कतें होती हैं। इससे विद्यालय के खेल मैदान में बच्चे खेलने से डरते हैं। लोग वाहन पर सवार होकर परिसर से गुजरते हैं। कई बार सामान्य दुर्घटनाओं का बच्चे शिकार हो चुके हैं। इसलिए विद्यालय में चहारदीवारी बनवाने की मांग की गयी थी। लेकिन अभी तक बनी नहीं। 1प्रधानाध्यापक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति व ग्राम शिक्षा समिति अल्लीपुर के सहयोग से बाउंड्री वाल का प्रस्ताव कराकर खंड शिक्षा अधिकारी गोंदलामऊ व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित भेज चुके हैं। वहां से कब अनुमति मिले। जब तक निर्माण नहीं होता पढ़ाई प्रभावित हैं। वहीं बच्चों को चोट लगने का खतरा है। अभिभावक रामस्वरूप कनौजिया, हरिश्याम, रमेश यादव कहते हैं कि बाउंड्री बनवाना बहुत जरूरी है। अधिकारी इसके शीघ्र आदेश दें।अल्लीपुर प्राथमिक स्कूल में लगा पशुओं का झुंड जागरण
No comments:
Write comments