विकास खंड के ग्राम अथरहा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री न होने से ग्रामीणों द्वारा गन्ने की पत्ती, पुआल, लकड़ी आदि रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। इतना ही नहीं पठन-पाठन के समय में भी पशुपालक अपना पशु लेकर प्रांगण में आ जाते हैं, जिससे शैक्षिक कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने की मांग की है। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अथरहा में क्रमश: 208 व 105 बच्चों का नामांकन है। प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री हुई है, लेकिन गेट नहीं बना है। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बाउंड्री न होने से विद्यालय के उत्तर तरफ पुआल, पत्ती, लकड़ी रखकर कब्जा कर दिया गया है। विद्यालय के बीचों-बीच राहगीर वाहन भी लेकर हमेशा आते-जाते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शिक्षकों द्वारा मना करने पर लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। प्रधानाध्यापक रामगोपाल सिंह का कहना है कि बांउड्री के लिए विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। धन आते ही निर्माण करा दिया जायेगा।
No comments:
Write comments