मुख्यमंत्री से मिले शिक्षक
राब्यू, लखनऊ : प्रदेश के आश्रम पद्धति विद्यालयों को नवोदय विद्यालयों के रूप में विकसित तो किया जाए, किन्तु उनके प्राइमरी सेक्शन को न बंद किया जाए। बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर आश्रम पद्धति शिक्षक कल्याण समिति ने यह मांग की है।मुख्यमंत्री के सामने संविदा शिक्षकों ने नियमितीकरण की समस्या को रखने के साथ ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की शिकायत भी की। कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई न बंद कराई जाए। उनमें दुर्गम क्षेत्रों के कमजोर वर्गो के असहाय बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। समिति की प्रदेश अध्यक्ष मंजूलता सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग पर सहमति जताई। साथ ही विनियमितीकरण सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रशांत मिश्र, विनय श्रीवास, अभिषेक मिश्र व निशांत सरकारी भी शामिल थे।
No comments:
Write comments