संवादसूत्र, बाराबंकी: बकाया मानदेय व नियमितीकरण की मांग को लेकर परिषदीय विद्यालयों में भोजन बनाने वाले रसोइयों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा।1मांगपत्र में रसोइयों का हर वर्ष नवीन चयन करने की प्रक्रिया समाप्त करने के साथ ही उन्हें नियमित करने, रसोइयों के बच्चों के विद्यालय में पढ़ने की अनिवार्यता समाप्त करने, सभी रसोइयों का खाता नंबर उपलब्ध कराने, मानदेय सीधे उनके खाते में भेजने की मांग शामिल है। धरने का नेतृत्व कर रहे लालजी यादव ने कहा कि रसोइयों को मात्र एक हजार रुपये मानदेय मिलता है वह भी कई-कई महीने लंबित रहता है। धनराशि होने के बावजूद मानदेय देने में अधिकारी हीलाहवाली करते थे। पंचायत चुनाव के बाद कई जगह चुने गए नए प्रधान अपने समर्थकों को रखने के लिए पुराने रसोइयों को हटाने का कुचक्र कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने में रामकुमार, सुरेश, शिवप्रसाद, रामावती, शिवदेवी, पार्वती, धिराजा, मंगला, विद्यावती, कन्या देवी आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments