जागरण संवाददाता, हरदोई : उत्तर-प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी भुगतान के लिए शिक्षामित्रों ने दिया धरना कार्यालय पर धरना देकर बकाया भुगतान कराने की मांग की। 1संघ के जिलाध्यक्ष मनीराम राजपूत ने बताया कि परेशान शिक्षा मित्र , वित्त एवं लेखाधिकारी से बकाया की जानकारी लेने गए। स्पष्ट जानकारी न देने पर शिक्षा मित्रों ने कार्यालय पर धरना की घोषणा कर दी। जिस पर सभी शिक्षा मित्र तुरंत ही धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शासन ने शिक्षा मित्रों के अवशेष वेतन भुगतान के लिए 10 फरवरी तक का समय निर्धारित किया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित समय सीमा में शिक्षा मित्रों की पत्रवलियां वित्त एवं लेखाधिकारी को भुगतान हेतु उपलब्ध करा दी गई थी। परन्तु लेखाधिकारी द्वारा रुचि न लेने के कारण अनावश्यक विलंब हो रहा था, शिक्षा मित्रों के मुकदमें की सुनवाई भी 24 फरवरी को सुप्रीमकोर्ट में होनी है। अधिकारियों ने आश्वास्त किया कि शिक्षामित्रों का अवशेष वेतन भुगतान त्वरित गति से प्रारंभ कर दिया गया है। आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।
No comments:
Write comments