हाथरस : बेसिक स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील योजना का लाभ दिया जाता है। इसके लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च किया जाता है। योजना पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दे रखी गई है, लेकिन इसके बाद भी आए दिन किसी न किसी विद्यालय से मिड डे मील को लेकर शिकायतें अधिकारियों के पास तक आती रहती है। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स टीम की बैठक हुई। इसमें जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। एमडीएम की जिला स्तरीय अधिकारियों की टॉस्क फोर्स कमेटी बनी है। गुरुवार को जिला समिति की बैठक जिला मुख्यालय पर डीएम ने बुलाई। बैठक में मंथन किया गया कि योजना का नए सत्र में कैसे बेहतर संचालन कराना है। वहीं, रसोइयों और कनवर्जन कॉस्ट के बजट के लिए शासन से मांग की जाए। नियमित मिड डे मील की चेकिंग विद्यालयों में कराई जाए। समिति की बैठक में उपस्थित न होने पर गैरहाजिर अधिकारियों का वेतन काटने के निर्देश जारी कर दिए गए। बैठक में सीडीओ, पीडी, डीएसओ, डीआइओएस, बीएसए आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments