फतेहपुर : रिटायरमेंट की जारी सूची में गलतियों पर लटकी कर्मचारियों पर तलवार, जल्द सूची में सुधार के साथ साथ होगी कार्यवाही, बीएसए ने कसे कर्मचारियों के पेंच
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई शिक्षकों की रिटायर सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला किया गया था। खबर को ‘हिन्दुस्तान’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान लेते हुए बीएसए ने सभी पटल सहायकों और सम्बन्धित बीईओ को नोटिस जारी की है। ऐसी स्थिति में कई पटल सहायक और बीईओ पर कार्रवाई हो सकती है।बेसिक शिक्षा विभाग ने तीन फरवरी को अधिवर्षता आयु पूरी करने वाले 162 शिक्षकों की सूची जारी की थी। जिसमें काफी गडबड़झाला प्रकाश में आया। बड़ी संख्या में मृत शिक्षकों को रिटायर सूची में शामिल किया गया था। कई शिक्षक सत्र लाभ के हकदार थे। लेकिन उन्हें सत्र लाभ न देकर रिटायर सूची में शामिल कर दिया गया था। इस खबर को ‘हिन्दुस्तान’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि नोटिस भेजी गई है।
No comments:
Write comments