मॉडल स्कूलों के निर्माण की टूटने लगी आस
6भारत सरकार ने बंद की पुरोनिधानित योजना16अधर में लटकी स्कूलों के निर्माण की उम्मीदें16अधिकारियों की उदासीनता आधुनिकता की दौड़ में माध्यमिक शिक्षा को स्थान दिलाए जाने का प्रयास धूमिल होता नजर आ रहा है। भारत सरकार की ओर से मॉडल स्कूलों के सिर से हाथ हटा लिया गया है। हालांकि भवन निर्माण के लिए बजट तो मिल चुका है, लेकिन स्कूलों के साज-सज्जा समेत अन्य सुविधाओं से लैस किए जाने में बजट का जुगाड़ अधर में फंस गया है। ऐसे में एक ही डर सताए जा रहा है कि बजट की कमी के चलते कहीं ढ़ांचा बनकर न रह जाए मॉडल स्कूल की उम्मीदें। इसके पीछे अधिकारियों की उदासीनता तथा कार्यदायी संस्था की लापरवाही अहम वजह बनी है।1राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत केंद्र पुरोनिधानित योजना से जिले में चार मॉडल स्कूलों का निर्माण करते हुए केंद्रीय विद्यालय जैसी सुविधाओं एवं संसाधनों समेत शिक्षक तथा शिक्षण व्यवस्था से लैस किया जाना था। इस बेहतरीन मंशा को साकार किए जाने की शुरूआत करते हुए भारत सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2010-11 में स्वीकृति प्रदान की थी। 1इसके उपरांत 2011-12 में जिले में चार मॉडल स्कूलों के निर्माण के लिए 12 करोड़ आठ लाख रुपये आवंटित कर दिया था। इसमें विकास खंड अकबरपुर के जाफरगंज में, कटेहरी के पहितीपुर में तथा रामनगर में इसके निर्माण की शुरूआत वर्ष 2011-12 में हुई। इसे गत वर्ष ही पूरा होकर विभाग को सौंपा जाना था। इसमें गत वर्ष शिक्षण सत्र शुरू करने की मंशा थी। जबकि भियांव विकास खंड के ईंधना में मॉडल स्कूला का निर्माण वर्ष 2013-14 में शुरू हो सका। इसके भी पूरा होने का लक्ष्य मार्च 2015 में निर्धारित था। 1उम्मीद की जा रही थी की इस साल से शिक्षण सत्र का शुभारंभ इन विद्यालयों में हो सकेगा। उधर कार्यदायी संस्था बजट देने में देरी का हवाला देती रही और निर्माण कार्य पूरा करने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी खामोशी साधे रहे। निर्माण में विलंब के चलते भारत सरकार से अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए बजट नहीं मिल सका। 1उधर भारत सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में इस योजना को बंद कर दिया। इस बारे में राज्य परियोजना निदेशक डॉ. हृषिकेश भाष्कर याशोद ने जिले में पत्र भेजकर अवगत कराते हुए मॉडल स्कूलों में फर्नीचर आदि समेत संसाधनों की खरीद पर रोक लगा दी है। अब शासन स्तर पर होने वाले निर्णय पर मॉडल स्कूलों की उम्मीदें टिकी हैं।1सुरक्षा की गुहार1अंबेडकरनगर : सम्मनपुर थाना क्षेत्र के टंड़वा गांव निवासिनी नाजमा खातून ने पुलिस अधीक्षक से शिकायती पत्र देकर जानमाल की रक्षा की गुहार की है। आरोप है कि विपक्षी जमीनी रंजिश में जान से मारने की धमकी दे रहे है।भियांव विकास खंड कर्े ईधना में निर्माणाधीन मॉडल स्कूल का भवन जागरण-कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण का दस प्रतिशत बजट रोककर संपूर्ण धनराशि दी जा चुकी है। निर्माण कार्य पूरा होने पर कार्यदायी संस्थाओं की ओर से देरी की जा रही है। स्कूलों के लिए फर्नीचर आदि की खरीद के लिए प्रक्रिया गतिमान थी। इसी बीच राज्य परियोजना निदेशक की ओर से रोक लगा दी गई है।1-इंद्रजीत यादव, जिला समन्वयक1राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
No comments:
Write comments