फरुखाबाद, जागरण संवाददाता : स्वच्छ विद्यालय योजना के अंतर्गत जिले के आठ परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों व दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को 3.72 लाख रुपये दिये गए हैं। इन विद्यालयों के शौचालयों में ओवरहेड टैंक व अन्य सुविधाएं स्थापित करायी जायेंगी। योजना में प्रत्येक विद्यालय को 12 हजार रुपये ओवरहेड टैंक, आठ हजार रुपये इंसिनिरेटर सुविधा, 13 हजार रुपये ग्रुप हैंड वा¨शग तथा 4200 रुपये साबुन व अन्य सामग्री के लिए दिये गए हैं। जिला समन्वयक निर्माण दिलीप राजपूत ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय भरखा, बहबलपुर, राजपुर, कुरार, रोशनाबाद, पिपरगांव, बरौन व अमृतपुर तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कायमगंज व कमालगंज को धनराशि स्थानांतरित की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों का योजना में चयन किया गया है। इससे संबंधित स्कूलों की छात्रओं को भी काफी लाभ होगा।
No comments:
Write comments