जागरण संवाददाता, बागपत : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने के लिए 100 प्राथमिक स्कूलों का चयन किया गया है। चयनित स्कूलों में आठ मार्च को महिला दिवस पर एक दिवसीय मेला आयोजित होगा। बालिका शिक्षा में पिछड़े क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक स्कूल में नारी चौपाल भी लगेगी। इसके लिए प्रत्येक स्कूल को पांच हजार रुपये का बजट मिलेगा। बेटियों का वजूद बचाने को मेला और नारी चौपाल में अभिभावकों को कन्या भ्रूण हत्या तथा अशिक्षा जैसी बुराई खत्म करने को प्रेरित किया जाएगा। 1सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक डा.जयवीर सिंह ने बताया कि मेला तथा नारी चौपाल में स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, मीना मंच की सदस्यों एवं महिलाओं को आमंत्रित करेंगे। बीच में पढ़ाई छोड़ चुकी छह से चौदह साल की बालिकाओं को पुन: स्कूलों में नामांकित कराएंगे। इन स्कूलों के शिक्षक ग्रामीणों का सहयोग लेकर लोगों को कन्या बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को जागरूक करेंगे। उधर, बीएसए डा.एमपी सिंह ने प्रधानाध्यापकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को हिदायत दी कि आठ मार्च को महिला दिवस पर स्कूल में मेला आयोजित करने में खानापूर्ति करने के बजाय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाएं
No comments:
Write comments