राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की बजट भरी पोटली खुली तो प्रदेश की उम्मीदों के चिराग भी रोशन हो गए। प्रदेश में 11 नए नवोदय विद्यालय खुलेंगे, वहीं स्वास्थ्य विभाग हर जिले में डायलिसिस की सुविधा शुरू करने को लेकर उत्साहित है।1केंद्रीय बजट आने के बाद प्रदेश शासन के स्तर पर भी उत्तर प्रदेश को हुए लाभ की गणना शुरू हो गयी है। अधिकारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में विस्तृत बजट विवरण का अध्ययन कर विस्तार से निष्कर्ष निकाले जाएंगे, किन्तु तात्कालिक रूप से संभावनाओं का आकलन शुरू हो गया है। हर जिले में नवोदय विद्यालय खोले जाने की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में 11 नए नवोदय विद्यालय खुलना तय माना जा रहा है। इस समय 64 जिलों में या तो नवोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं या प्रक्रिया में हैं
No comments:
Write comments