📌इन जिलों के बच्चों को मिलेगा लाभ इस योजना के लिए प्रदेश के 14 जिले गोंडा, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सहारनपुर, वाराणसी, चित्रकूट, संभल, संत कबीर नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड व जौनपुर को चयनित किया गया है। इन सभी जिलों में दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली राशि भी आवंटित कर दी गई है।
संवादसूत्र, बलरामपुर : सर्व शिक्षा अभियान द्वारा शारीरिक अथवा मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा दिए जाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा प्रदेश के 14 जिलों में पूर्व में चिह्न्ति किए जा चुके दिव्यांग बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए उनके परिजनों को अतिरिक्त भत्ता दिए जाने की योजना लागू की गई है। इससे वह अपने बच्चों को बिना किसी परेशानी के प्राथमिक स्तर की शिक्षा दिला सकें। सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत राज्य परियोजना निदेशक द्वारा पूर्व में प्रदेश के कई जिलों से मानसिक अथवा शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों की सूची मांगी गई थी। जिला स्तर से ऐसे बच्चों की सूची उपलब्ध कराए जाने के बाद राज्य परियोजना निदेशक आशीष कुमार गोयल ने परिषदीय स्कूलों में 70 प्रतिशत से अधिक की उपस्थित वाले दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष पहल की है। इसमें समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले दृष्टिबाधित, मानसिक मंदी, जापानी इंसेफलाइटिस व एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम आदि बीमारी से प्रभावित दिव्यांग बच्चों के परिवारीजनों को अतिरिक्त भत्ता दिए जाने की व्यवस्था की गई है। इसमें अभिभावक को अपने दिव्यांग बच्चे को पढ़ाने के लिए स्कूल लाने-लेजाने के लिए प्रतिवर्ष ढाई हजार रुपये वार्षिक यात्र भत्ता के रूप में दिए जाएगा जिससे परिजनों को अपने बच्चों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा दिलाने के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए पहले क्रम में शासन द्वारा प्रदेश के 14 जिलों को इस योजना के तहत चयनित किए गए बच्चों के सापेक्ष आवश्यक धनराशि आवंटित भी कर दी गई है। एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र से पहले यह धनराशि संबंधित बच्चों के खाते में भेज दी जाए।
No comments:
Write comments