जागरण संवाददाता, रायबरेली: स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद भी अधिकारी समय से अपनी आख्या नहीं भेज रहे थे। जिसमें मिलने वाली खामियों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। ऐसी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने अब अधिकारियों के निरीक्षण को आनलाइन करने का निर्देश दिया है। यह व्यवस्था पहली अप्रैल से लागू की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों की व्यवस्थाओं की पड़ताल के लिए अधिकारियों को हर माह लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें स्कूलों की अवस्थापना वाले तालाबो की उपेक्षा समझ से परे है। सुविधाओं के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति, मिड-डे मील, पठन-पाठन की स्थिति, कक्षा कक्ष की स्थिति सहित अन्य बिदुओं पर जांच करनी होती है। निरीक्षण के बाद भी अधिकारी समय से आख्या नहीं दे रहे हैं, जिससे लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद ने नई व्यवस्था शुरू की है। निरीक्षण आख्या ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों का निरीक्षण करने के तीन दिन के भीतर अधिकारियों को अपनी निरीक्षण आख्या को अपलोड करना होगा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Write comments