जागरण संवाददाता, कसया, कुशीनगर : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद कुशीनगर के बैनर तले 1 अप्रैल को सभी शिक्षक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर काला दिवस मनाएंगे। यह निर्णय बुधवार को सायं ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षकों की शहीद पार्क में हुई बैठक में लिया गया। शिक्षक काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराएंगे। जिला महामंत्री राजेश शुक्ल ने कहा कि 1 अप्रैल ही वह दिन था जब प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना बंद कर नई पेंशन नीति लागू कर शिक्षकों को ठगने का कार्य किया गया। मंडल महामंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि सांसद व विधायक पुरानी व्यवस्था के तहत पेंशन ले रहे हैं तो हम लोगों के लिए यह दोहरी व्यवस्था क्यों? संचालन अमला प्रसाद ने किया। इस अवसर पर अविनाश शुक्ल, मोहम्मद आरिफ, अश्वनी सिंह, प्रमोद, रजनीश, अमिताभ पटेल, दिलीप पांडेय, राधेश्याम मिश्र, अयोध्या पांडेय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments