इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2015 की संशोधित आंसर शीट भी जारी हो गई है। इसे 25 फरवरी को ही जारी किया जाना था, लेकिन विषय विशेषज्ञ समिति बनने में देरी होने से अब जारी हो सकी है। अभ्यर्थी इसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
📌 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2015 की संशोधित उत्तर माला देखें व डाउनलोड करें
टीईटी 2015 की परीक्षा बीते दो फरवरी को प्रदेश भर के केंद्रों पर हुई थी। टीईटी के तय कार्यक्रम के मुताबिक आठ फरवरी को अपरान्ह बाद आंसर शीट जारी की गई थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से कहा गया था कि यदि किसी अभ्यर्थी को इसमें आपत्ति है तो वह 11 फरवरी को शाम छह बजे तक मेल आइडी यूपी टेट हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत कर सकता था। इसके लिए बाकायदे प्रारूप भी जारी किया गया था। तय समय में बड़ी संख्या में आपत्तियां परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र सचिव को मिलीं। इसके निस्तारण के लिए विषय विशेषज्ञ समिति बनाई जानी थी, लेकिन उसमें देरी हुई इसीलिए संशोधित आंसर शीट 25 फरवरी को नहीं जारी हो सकी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने अब इसे www.basiceduboard.gov.in पर जारी किया है। जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं। सचिव का दावा है कि विशेष विशेषज्ञों से आपत्तियों की जांच कराने के बाद ही संशोधित आंसर शीट जारी की है। इसी महीने 27 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित होना प्रस्तावित है।
No comments:
Write comments