उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक बी.आर.सी उरूवा में रखी गई जिसमें कर्मचारियों ने सरकार एव शिक्षा बिभाग पर ये आरोप लगाया की उनकी योग्यताओ का हनन हो रहा है और सारी योग्यताओ के बावजूद भी उन्हें चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्य करना पङ रहा है
जब की उन सभी की अहर्ताये शिक्षक एव कलर्क की है
जिला अध्यक्ष चन्दन मिश्र ने अपने कर्मचारियों को संबोधित करते हुवे कहा की यदि सरकार हमारी मागो पर बिचार नहीं करती है तो हम 20 अप्रैल को बिसाल धरना प्रदर्शन एव विधानसभा घेराव करे गे।
आप सभी कर्मचारी भरी से भरी संख्या में लखनऊ चले और अपने सम्मान एव हक़ की लड़ाई में पूर्ण रूप से संघ का साथ दे।
इस अवसर पर हरिराम,राघवेंद्र,प्रवीण छेदी आदि मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेढ़ी कर्मचारी मौजूद थे।
No comments:
Write comments