बांदा,जागरण संवाददाता : एक शराबी की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सरकारी शिक्षक राजेंद्र शुक्ला ने पांचवें दिन कानपुर के एक नर्सिंग होम में दम तोड़ दिया। उनकी मौत की सूचना से शिक्षक वर्ग में शौक की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि बीती 21 मार्च को मटौंध थाना क्षेत्र में मरौली गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र शुक्ला निवासी इंदिरा नगर को स्कूल में घुसकर गांव के ही महेंद्र यादव ने गोली मार दी थी। आरोपी घटना से पहले गलत ढंग से कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचा था। इसपर स्कूल के अध्यापक राजेंद्र शुक्ला ने उसे टोकते हुए जाने को कहा था। इसी बात से गुस्साए शराबी ने घर से देशी तमंचा लाकर शिक्षक को गोली मार दी थी। घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उधर, घायल शिक्षक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रिफर कर दिया गया था। वहां नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था। पांच दिन तक उनकी हालत लगातार गंभीर बनी रहने के बाद बीती शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से पूरे परिवार में शौक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद से शिक्षक जगत में खासा आक्रोश व्याप्त है।
अधिक जानकारी के लिए देखे👇
अधिक जानकारी के लिए देखे👇
📌बाँदा : स्कूल में घुसकर हेडमास्टर को मारी गोली,छात्रो में दहशत का माहौल
No comments:
Write comments