संवादसूत्र, रायबरेली : महत्वाकांक्षी योजना साक्षर भारत से सांसद व कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी का गांव उड़वा व अमेठी सांसद राहुल गांधी का गांव जगदीशपुर भी ‘रोशन’ होगा। दोनों गांव में मॉडल लोक शिक्षा केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर साक्षर होने वाले लोगों को रोजगार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्रों के लिए 2.5 लाख रुपये का बजट जारी होगा। जिले की 989 में 685 ग्राम पंचायतों में लोक शिक्षा केंद्रों का संचालन हो रहा है। अब रायबरेली सांसद सोनिया गांधी द्वारा गोद लिए गांव उड़वा और अमेठी सांसद राहुल गांधी के गांव जगदीशपुर में मॉडल लोक शिक्षा केंद्र खोलने का आदेश जारी किया गया है। इन गांवों में निरक्षरता को दूर करने के साथ-साथ साक्षर होने वाले लोगों को रोजगार का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।ऐसा होंगे मॉडल लोक शिक्षा केंद्र : मॉडल लोक शिक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर प्रशिक्षण, जागरुकता शिविर, प्रतिभागियों को कृषि, हार्टीकल्चर, बढ़ईगिरी , मुर्गी पालन, सिलाई समेत कई अन्य प्रशिक्षण दिए जाएंगे। केंद्रों पर प्रोजेक्टर सिस्टम, डेस्कटाप, कंप्यूटर, लेजर ¨पट्रर, एलसीडी, टीवी, माइक, लाउडस्पीकर, ब्लैक बोर्ड, पैडिस्टल फैन, डीवीडी प्लेयर, वाटर कूलर, जनरेटर, टेपरिकार्डर, मेज-कुर्सी, दरी, अलमारी आदि चीजें होंगी। जिससे गोद लिए गांवों में हाईटेक तकनीक के जरिए रोजगार को बढ़ावा दिया जा सके।रायबरेली और अमेठी सांसद के गोद लिए गए गांवों में मॉडल लोग शिक्षा केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए गए है। कार्य शुरू कर दिया गया है।
No comments:
Write comments