कासगंज (एटा) : परिषदीय स्कूलों में अब मूल्यांकन की तैयारियां चल रही हैं। परीक्षाओं के बाद विभाग मूल्यांकन में जुटा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं नगर शिक्षा अधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देश जारी कर दिए हैं और 30 मार्च तक परीक्षाफल तैयार हो जाना चाहिए।इस बार शासन ने परिषदीय स्कूलों में परीक्षाओं का पैटर्न बोर्ड की तर्ज पर रखा और मूल्यांकन भी उसी तर्ज पर होगा। कक्षा 5 और 8 की उत्तर पुस्तिकाएं न्याय पंचायत तथा ब्लॉक स्तर पर जांची जा रही हैं। मूल्यांकन शुरू करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने जारी किए हैं तो वहीं नगर क्षेत्र में नगर शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराकर कक्षा 5 एवं 8 के अंकपत्र और शीट नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं। वहीं बीएसए ने कहा है कि मूल्यांकन उदारता के साथ किया जाए और यह तय किया जाए कि विद्यार्थियों ने किस स्तर का कार्य किया है। मूल्यांकन में कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए शिक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि समस्त खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में मृल्यांकन की व्यवस्थाएं दुरस्त रखें। हरहाल में 30 मार्च तक परीक्षाफल तैयार करना होगा।
No comments:
Write comments