संसू, गोंडा: बेसिक शिक्षा विभाग ने 30 मार्च को परिषदीय स्कूलों में मनाए जाने वाले विद्यालय उत्सव में मेधावी छात्रों के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले गुरुजनों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के तीन हजार से अधिक परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं कराई जा चुकी है। इन दिनों उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। विभाग की योजना है कि शैक्षिक सत्र की समाप्ति पर 30 मार्च को स्कूलों में विद्यालय उत्सव मनाया जाए। जिसमें हर स्कूलों में आयोजन किया जाय। इसी दिन यहां के बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया जाएगा। साथ ही इन कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है। कार्यक्रम में मेधावी तथा नियमित उपस्थिति वाले छात्र-छात्रओं, नियमित रूप से उपस्थित रहने वाले व अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों, विद्यालय में सक्रिय योगदान देने वाले विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों तथा मध्याह्न भोजन तैयार करने वाले रसोइयों को उनके कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय उत्सव में आरटीई मेले, गोष्ठी, चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय समुदाय एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया जाय। जिसमें बच्चों के नामांकन, उपस्थिति, ठहराव एवं उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराने के लिए राज्य सरकार एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया जायेगा। जिला समन्वयक चंद्र भान पांडेय ने बताया कि विद्यालय उत्सव को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
No comments:
Write comments