जागरण संवाददाता, एटा: नए शैक्षिक सत्र को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 6 से 14 वर्ष तक के अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए स्कूल चलो अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत 30 मार्च को विद्यालय उत्सव के साथ होगी।1अभियान को लेकर जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। जिलाधिकारी अजय यादव ने कहा कि प्रयास है कि जिले का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर रिजल्ट कार्ड बांटे जाएंगे। 1 अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा। जिसमें स्कूल न जाने वाले 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा दिलाने के लिए नामांकन करने के साथ ही उनके अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। 30 मार्च को छात्र-छात्रओं के लिए विद्यालय उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला, विकासखंड, न्याय पंचायत स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। वहीं ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य आदि को भी आमंत्रित किया जाएगा। निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत 30 अप्रैल तक घर-घर संपर्क करने के अलावा विद्यालय, न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तर पर रैली, प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जागरुकता के लिए पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि के माध्यम से सुविधाओं और क्रियाशील योजनाओं की जानकारी दी जाए। प्रत्येक गांव में सर्वे कार्य कराया जाए। शिविरों का आयोजन भी कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी साहब सिंह ने कहा कि लोहिया गांव मिर्जापुर सई, फतेहपुरा, सौंगरा, बंथल कुतुकपुर, नगला बरी, सरौंठ पछाया में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए जगह चिन्हित की जाए। बैठक में बीएसए एसएस यादव, डीपीओ वीना सोलंकी, डिप्टी बीएसए नरेंद्रपाल सिंह, जिला समन्वयक मदन राजपूत, अमित चौहान, संजय मिश्र के अलावा सभी एबीएसए और अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद थे।
No comments:
Write comments