जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी में सरकारी प्राइमरी स्कूल व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए इस बार प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई है। स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत स्कूलों को साफ-सुथरा कर सजाया जाएगा। रंगोली, झंडी व बंदनवार लगाकर स्कूल सजाए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बच्चों को स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बुधवार को प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में रिजल्ट बांटा जाएगा और इसके बाद एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी राजशेखर की अध्यक्षता में स्कूल चलो अभियान को प्रभावी बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे। इसमें तय किया गया कि रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के आसपास पोस्टर व बैनर लगाए जाएंगे और पम्पलेट भी बांटे जाएंगे। ताकि सरकारी स्कूलों में बच्चे दाखिला लेने को जागरूक हों। इस बार जो शिक्षक स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों के घर का सर्वे करेगा वह उसके घर पर रंगीन चाक से तारीख भी लिखेगा। उदाहरण के तौर पर अगर उसने 10 अप्रैल को सर्वे किया तो वह रंगीन चाक से घर पर ईडी/ 10-4-2016 लिखेगा। यानि वह सर्वे में कोई खेल नहीं कर पाएगा। इसके अलावा रैली व प्रभात-फेरी निकाली जाएंगी। विद्यालय प्रबंधक समिति की बैठक कर स्कूल में नामांकन बढ़ाने की कोशिश होगी। आंगनबाड़ी में पांच साल की उम्र से अधिक के बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश दिलाया जाएगा। बीते सत्र में सरकारी प्राइमरी स्कूल व पूर्व माध्यमिक स्कूल में 1.74 लाख विद्यार्थी थे इस बार यह संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसमें एनजीओ का सहयोग भी लिया जाएगा। चार चरणों में अभियान चलेगा। पहला चरण एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विद्यार्थियों का दाखिला करवाने के लिए, द्वितीय चरण एक जुलाई को नामांकित बच्चों को ट्रेनिंग देने के साथ शुरू होगा, तीसरा चरण एक नवंबर को उपस्थिति नियमित हो उसके लिए शुरू होगा और चौथा चरण एक जनवरी 2017 को उपस्थिति पूरी रहे, इसके लिए चलाया जाएगा।
एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक घर-घर संपर्क के अतिरिक्त निकाली जाएंगी प्रभात फेरी व रैली रेलवे व बस स्टेशन पर लगेंगे बैनर व पोस्टर, पत्र देकर बुलाए जाएंगे उत्तीर्ण बच्चे टॉप थ्री उपस्थित विद्यार्थियों के नाम सूचना पट पर
No comments:
Write comments