रामपुर, जासं: स्कूल चलो अभियान के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग की बैठक ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक माध्यमिक स्कूलों में होने वाले आयाजनों की जानकारी ली। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्कूलों में डुगडुगी की व्यवस्था कर रैली निकाली जाए, जिससे लोगों को जागरुक किया जा सके। कहा कि बेसिक स्कूलों का स्तर बढ़ाना होगा ताकि जनता को लगे कि बेसिक स्कूलों में भी निजि स्कूलों की तरह पढ़ाई कराई जाती है। स्कूल चलो अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएसए को माध्यमिक स्कूलों में सामान्य कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि जिले के सभी बेसिक स्कूलों में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हर प्राथमिक स्कूल में ग्राम प्रधान, प्रेरक, गैर सरकारी संस्थाओं, विद्यालय प्रबंध समितियां, यूनिसेफ, केयर इंडिया के सहयोग से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सहयोग लिया जा रहा है। कहा कि जिले में संचालित सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत छह से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए शत प्रतिशत नामांकन कराया जाएगा। कहा कि जिले में अधिकतर स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर कर दिया गया है। शिक्षकों की कमी दूर होने से बच्चों की उपस्तिथि 40 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत हो गई है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह, जिला विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह सहित समस्त खंड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे
No comments:
Write comments