DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, March 29, 2016

मुरादाबाद : अब शिक्षक बच्चों के लिए गाएंगे ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ , 30 मार्च को रिजल्ट के साथ होगा विद्यालय उत्सव का आयोजन , माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाएगा बच्चों का जन्मदिन


नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले 30 मार्च को सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक के अलावा कस्तूरबा विद्यालयों में विद्यालय उत्सव का आयोजन होगा। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक नामांकन मेले आयोजित करने के अलावा बच्चों का जन्मदिन भी मनाया जाएगा।1प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व नए नामांकन के लिए बच्चों को आकर्षित करने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। नए सत्र में स्कूलों में सोमवार को बच्चों को फल खाने को मिलेंगे और माह के अंतिम शनिवार को बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा। जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर के साथ 22 मार्च को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि 30 मार्च को सभी विद्यालयों में छात्रों के रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा। उसी दिन विद्यालय महोत्सव भी मनाया जाएगा। सभ्रांत लोगों की उपस्थिति में मेधावी विद्यार्थियों के साथ वर्ष भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, रसोइयों आदि को भी सम्मानित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुन्ने अली ने बताया कि रिपोर्ट कार्ड को ब्लॉक स्तर पर भेज दिया गया है। अब वहां पर उनमें नंबर दर्ज किए जाएंगे। नया शिक्षा सत्र पहली अप्रैल से शुरू हो रहा है। जिसे लेकर शिक्षक 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान में अभिभावकों से संपर्क स्थापित करेंगे, जिससे कि स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाई जा सके। उन्होंने बताया कि अगले माह से ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद जिला पंचायत स्तर और विद्यालयों में भी बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों का उद्देश्य नए सत्र में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराना है। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर गोष्ठी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर जागरूक किया जाएगा। प्रभात फेरी के साथ पोस्टर भी लगाए जाएंगे।

No comments:
Write comments