नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले 30 मार्च को सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक के अलावा कस्तूरबा विद्यालयों में विद्यालय उत्सव का आयोजन होगा। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक नामांकन मेले आयोजित करने के अलावा बच्चों का जन्मदिन भी मनाया जाएगा।1प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व नए नामांकन के लिए बच्चों को आकर्षित करने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। नए सत्र में स्कूलों में सोमवार को बच्चों को फल खाने को मिलेंगे और माह के अंतिम शनिवार को बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा। जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर के साथ 22 मार्च को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि 30 मार्च को सभी विद्यालयों में छात्रों के रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा। उसी दिन विद्यालय महोत्सव भी मनाया जाएगा। सभ्रांत लोगों की उपस्थिति में मेधावी विद्यार्थियों के साथ वर्ष भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, रसोइयों आदि को भी सम्मानित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुन्ने अली ने बताया कि रिपोर्ट कार्ड को ब्लॉक स्तर पर भेज दिया गया है। अब वहां पर उनमें नंबर दर्ज किए जाएंगे। नया शिक्षा सत्र पहली अप्रैल से शुरू हो रहा है। जिसे लेकर शिक्षक 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान में अभिभावकों से संपर्क स्थापित करेंगे, जिससे कि स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाई जा सके। उन्होंने बताया कि अगले माह से ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद जिला पंचायत स्तर और विद्यालयों में भी बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों का उद्देश्य नए सत्र में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराना है। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर गोष्ठी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर जागरूक किया जाएगा। प्रभात फेरी के साथ पोस्टर भी लगाए जाएंगे।
No comments:
Write comments